Maruti Suzuki Brezza S-CNG launched with mileage of 25.51 km-kg check price variants

0
18
Maruti Suzuki Brezza S-CNG launched with mileage of 25.51 km-kg check price variants
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी ने अपने CNG पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए ब्रेजा का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक दिन पहले ही इसकी बुकिंग भी शुरू की थी। इसकी शुरुआती एक्सक-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपए है। इसके कुल 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस S-CNG मॉडल में K-सीरीज 1.5L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 64.6kW और मैक्सिमम टॉर्क 121.5Nm है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 25.51 km/kg तक होगा। बता दें कि इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। 

मारुति ब्रेजा S-CNG वैरिएंट की कीमतें

मारुति ब्रेजा S-CNG को कुल चार वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें LXi S-CNG, VXi S-CNG, ZXi S-CNG और ZXi S-CNG डुअल टोन शामिल हैं। LXi S-CNG की एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपए, VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपए, ZXi S-CNG की कीमत 11.89 लाख रुपए और ZXi S-CNG डुअल टोन की कीमत 12.05 लाख रुपए है।

पिछले 3 महीने से ग्राहकों के लिए तरस रही ये कार, हजारों के डिस्काउंट के बाद भी 0 सेल्स; कंपनी ने बंद की बुकिंग

ब्रेजा CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसके टॉप-स्पेक ZXI+ के मामले में कुछ मेन फीचर्स में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सराउंड सेंस के साथ ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम, OTA अपडेट, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंस, TFT कलर डिस्प्ले के साथ MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। रियर पर टाइप A और C USB चार्जिंग, क्रूजा कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

World Sleep Day: किसी भी कार में एयर मैट्रेस से तैयार करें ऐसा बेड, फिर चलती गाड़ी में लें नींद का मजा

अक्टूबर 2022 में हो गई थी लिस्टिंग

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ब्रेजा के CNG मॉडल की लिस्टिंग अक्टूबर 2022 में देखी गई थी। उस वक्त ये बात साफ हो गई थी कि कंपनी ब्रेजा का CNG मॉडल लेकर आएगी। लिस्टिंग के मुताबिक, ब्रेजा के CNG वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिख रहे थे। इन दोनों के कुल 4 CNG वैरिएंट आएंगे। इसमें CNG LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT और CNG ZXI+ 5MT/6AT शामिल हैं। यानी मैनुअल ट्रांसमिशन में 5 गियर और ऑटोमैटिक में 6 गियर मिलेंगे।

Source link

Advertisement

Leave a Reply