Maruti Suzuki expects chip shortage to continue for few more quarters

0
96
Maruti Suzuki expects chip shortage to continue for few more quarters
Advertisement

Advertisement
मारुति सुजुकी के लिए सेमीकंडक्ट की प्रॉब्लम अभी तक खत्म नहीं हुई है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्युटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की प्रॉब्लम के चलते हमने पिछली तिमाही में 46,000 यूनिट का प्रोडक्शन कम किया। साथ ही, की मॉडल्स की बुकिंग पेंडिंग होती जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले कुछ क्वार्टर में सेमीकंडक्टर की प्रॉब्लम जारी रहेगी। इसी वजह से कई कारों को वेटिंग पीरियड लंबा होता जाएगा। अब तक मारुति सुजुकी के पास 3.69 लाख यूनिट की बुकिंग पेंडिंग है। कंपनी के लिए यूटिलिटी व्हीकल का मार्केट शेयर 42.6% और हैचबैक के लिए 35% की हिस्सेदारी है।

अर्टिगा की 94,000 बुकिंग पेंडिंग

मारुति सुजुकी के पास 3.69 लाख यूनिट की बुकिंग पेंडिंग हैं। इसमें सबसे ज्यादा अर्टिगा की 94,000 बुकिंग पेंडिंग है। ये 7 सीटर में देश की सबसे पॉपुलर कार है। इसके अलावा, ग्रैंड विटारा की 37,000 यूनटि, ब्रेजा की 61,500 यूनिट, जिम्नी की 22,000 यूनिट और फ्रोंक्स की 12,000 यूनिट बुकिंग पेंडिंग हैं। मारुति के लिए इस समय यूटिलिटी व्हीकल का मार्केट शेयर 42.6% और हैचबैक का मार्केट शेयर 35% है।

महिंद्रा ने रिलीज किया स्कॉर्पियो के झरने के नीचे का वीडियो, ये पानी भरने वाले वीडियो का जवाब

जनवरी की सबसे पॉपलुर 7 सीटर कार

जनवरी में 7-सीटर सेगमेंट में अर्टिगा की सबसे ज्यादा 9,750 यूनिट बिकीं। दूसरे नंबर पर स्कॉर्पियो 8,715 यूनिट के साथ रही। तीसरे नंबर पर बोलेरो 8,574 यूनिट के साथ रही। चौथे नंबर पर कैरेंस 7,900 यूनिट के साथ रही। वहीं, पांचवें नबंर पर XUV700 5,787 यूनिट के साथ रही। इसके बाद अगले पांच नंबर पर फॉर्च्यूनर 3,698 यूनिट, XL6 2,582 यूनिट, ट्राइबर 1,796 यूनिट, अल्काजार 1,537 यूनिट और इनोवा 1,427 यूनिट के साथ रही।

मारुति अर्टिगा का इंजन

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

सुजुकी की न्यू जिम्नी हैरिटेज लॉन्च, इसके सामने मौजूदा मॉडल को भूल जाएंगे; सिर्फ 300 यूनिट ही बेचेगी कंपनी

मारुति अर्टिगा के फीचर्स

2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply