मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओलर एसयूवी फ्रॉन्क्स को 7 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। फ्रॉन्क्स का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई आई20 के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर से खास तौर पर होगा।
फ्रॉन्क्स में कैसा इंजन और क्या-क्या फीचर्स?
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को 1.2 लीटर डुअलजेट और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। फ्रॉन्क्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाले 9 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही Arkamys ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और हिल होल्ड असिस्ट समेत कई जरूरी खूबियां हैं।
मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत कितनी होगी?
मारुति सुजुकी अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी को 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। जिम्नी को अब तक 18 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अगले महीने जिम्नी की कीमत का खुलासा हो जाएगा।

जिम्नी के पावर और फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी को 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 105bhp पावर और 134Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। जिम्नी को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियबॉक्स देखने को मिलेंगे। बाद बाकी इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।