Maruti Suzuki Fronx compact SUV coupe spotted in its final testing phase ahead of launch

0
55
Maruti Suzuki Fronx compact SUV coupe spotted in its final testing phase ahead of launch
Advertisement

Advertisement
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे को अगले महीने बाजार में लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले इस कार की आखिरी टेस्टिंग चल रही है। हाल ही में इसे स्पॉट किया गया है। बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में जिम्नी के साथ बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) को अनवील किया गया था। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले महीने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस कार को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कार को ग्राहक ताबड़तोड़ तरीके से बुक कर रहे हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के लिए बुकिंग अधिकृत डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से की जा सकती है।

होंडा ने लॉन्च की स्प्लेंडर से सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली धांसू बाइक, गजब के फीचर्स और कीमत ₹65,000 से भी कम!

मियम हैचबैक बलेनो पर बेस्ड है फ्रॉन्क्स

स्पॉट किए गए प्रोटोटाइप का कलर व्हाइट है। यह एक हाई-स्पेक वैरिएंट लगती है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 5-सीटर लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस कार में मारुति की बेस्ट सेलिंग बलेनो प्रीमियम हैचबैक कार की कई समानताएं हैं। इसके एक्सटीरियर में क्रोम गार्निश के साथ एक मेन फ्रंट ग्रिल और सिग्नेचर क्रिस्टल ब्लॉक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलती है।

बेहतरीन विजुअल हाइलाइट्स

इस कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलती है। इसके वाइड एंगल को कवर करने के लिए इसमें बेहतरीन विजुअल हाइलाइट्स देखने को मिलते हैं। इसमें प्रिसिजन-कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर में फॉक्स स्किड प्लेट्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, क्रोम्ड विंडो लाइन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

इस कार में इंटीरियर ब्लैक और बोर्डो कंट्रास्टिंग कलर थीम देखने को मिलती है। यह कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्मार्टप्ले प्रो +, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एचयूडी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, अरकामिस का सराउंड साउंड, 40+ के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इस कार में सुजुकी कनेक्ट फीचर दिया गया है, जिसके माध्यम से पैसेंजर्स को सेफ्टी अलर्ट, जगह और कार लोकेशन की डिटेल्स मिलती है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग, 3-पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी और रोलओवर मिटिगेशन, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट (बीए) के साथ एबीएस जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। Maruti Suzuki Fronx 6 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 1.2L NA पेट्रोल या 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। K12N ड्युअल जेट, आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक के साथ ड्युअल VVT इंजन 6,000rpm पर 90ps और 4,400rpm पर 113nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 100ps और 2,000-4,500rpm पर 148nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड एमटी या एएमटी से जोड़ा जाता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड एमटी या पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है।

10, 20 या 30 नहीं, बल्कि पूरे 65 सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार; होंडा और मारुति की इन कारों को खतरा

Source link

Advertisement

Leave a Reply