मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए एक और कार की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली प्रीमियम हैचबैक इग्निस को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने इस कार में एक्स्ट्रा सेफ्टी देते हुए हिल होल्ड और इलेट्रॉनिकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को जोड़ दिया है। साथ ही, इसे अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। इस तरह इसकी कीमत में 27,000 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं। नई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं। यानी अब इस कार को खरीदने के लिए आपको जेब का वजन भी बढ़ाना होगा।
सरकार द्वारा तय किए नए एमिशन नॉर्म्स के तहत कार निर्माता कंपनियों को अपने मौजूदा मॉडल्स को नए नॉर्म्स के साथ कार को अपडेट करना होगा। यदि किसी कार का इंजन नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार नहीं होता है तब उस मॉडल को बंद कर दिया जाएगा।
किसी की 30 तो किसी 33 यूनिट ही बिकीं, इन 5 कारों की डिमांड 100 यूनिट भी नहीं; मारुति के 3 मॉडल शमिल
इग्निस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इस प्रीमियम हैचबैक में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मारुति की सबसे पसंदीदा इन 2 कारों से लोगों ने बनाई दूरी, इनसे ज्यादा तो वरना और काइगर खरीदीं
जनवरी में भी बढ़ाई थी कीमतें
मारुति ने पिछले महीने अपने सभी मॉडलों की कीमतों बढ़ाईं थीं। उसने कारों की कीमतों में करीब 1.1% का इजाफा किया था। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी लागत के असर को कम करने और अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए पहल की है। कंपनी मुद्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है।