मैकलारेन आर्टुरा (McLaren Artura) की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 5.1 करोड़ रुपये रखी गई है। चूंकि इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा, ऐसे में इसपर 100 पर्सेंट से ज्यादा आयात शुल्क लगता है। अब इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो आर्टुरा का वजन 1,498 किलोग्राम तक है। इसकी लंबाई 4539mm, चौड़ाई 2080mm और ऊंचाई 1,193mm है। मैकलॉरेन अर्तुरा का व्हीलबेस 2640mm है। आर्टुरा में दरवाजों के पीछे बड़े एयर इनटेक स्पेस दिया गया है। इसमें मैकलारेन जीटी की तरह ही रियर प्रोफाइल में स्लीक टेल-लैंप लगे हैं। इस सुपरकार में 20 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील लगे हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो मैकलारेन आर्टुरा के कॉकपिट में स्टीयरिंग कॉलम पर नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के साथ ही स्मार्टफोन मिररिंग समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आर्टुरा सुपरकार को ई-मोड, कंफर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक जैसे 4 राइडिंग मोड के साथ पेश किया गया है। ईवी मोड में यह सुपरकार 31 किलोमीटर तक की रेंज और 130 Kmph की टॉप स्पीड देती है। मैकलारेन आर्टुरा की बैटरी को महज 2.5 घंटे में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।330 kmph की टॉप स्पीड
मैकलारेन आर्टुरा (McLaren Artura) के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे बेस्पोक 8-स्पीड ट्रांसमिशन और लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाता है। इसका जॉइंट पावर आउटपुट 661 एचपी पावर और 720 न्यूटन मीटर टॉर्क है। मैकलारेन आर्टुरा महज 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 330 kmph है।