आकाशीय बिजली गिरने से धराशायी हुआ मकान
मेरठ के सरधना में गांव बहादुरपुर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान वीरभान का मकान गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं मकान गिरने से किसान का काफी नुकसान हुआ है।
जंबूद्वीप दो दिन सैलानियों के लिए रहेगा बंद
एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी नचिकेता झा, एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह, सीओ आशीष शर्मा, थाना प्रभारी बच्चू सिंह के साथ जंबूद्वीप स्थल पर होने वाले डॉ. मोहनराव भागवत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जंबूद्वीप के अंदर पैदल मार्च कर सभी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और उसके बाद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। आईजी नचिकेता झा ने जंबूद्वीप में हर गतिविधि की जानकारी ली अगले दो दिन जंबूद्वीप को सैलानियों के लिए बंद करने के निर्देश दिए।
ऑपरेशन कराने आए बुजुर्ग को हुई कोरोना की पुष्टि
मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है। शुक्रवार को एक और मरीज़ मिला। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हो गई है। अब्दुल्लापुर के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग मेडिकल कॉलेज में आंख का ऑपरेशन करवाने गए थे। ऑपरेशन से पहले जांच कराई तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उनका ऑपरेशन नहीं किया गया। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रहा है। वैसे कुल 656 लोगों की जांच की गई, जिनमें इन बुजुर्ग के अलावा बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान का कहना है कि बुजुर्ग ठीक हैं, उन्हें जुकाम के अलावा और कोई लक्षण नहीं है। ब्यूरो
30 सहकारी समितियों पर मतदान जारी, बागपत में शिक्षक व शिक्षिका से मारपीट
सहकारी समितियों में मतदान जारी
– फोटो : अमर उजाला
सहकारी समितियों में मतदान के दौरान पुलिस तैनात रही। जहां एसडीएम समेत अन्य अधिकारी भी अलर्ट रहे। सहकारी समितियों के चुनाव में।मतदान के लिए केंद्रों पर लंबी लाइन लगी रही। उधर बागपत की अग्रसेन धर्मशाला में चल रहे चुनाव में मतदान करने पहुंचे शिक्षक व उसकी पत्नी को मतदान करने से रोका गया। जिसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। शिक्षक के साथ मारपीट होने पर केंद्र पर तैनात पुलिस ने प्रत्याशी हिरासत में ले लिया। जिसमें शिक्षक ने कोतवाली पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
शाम तक जारी होगा परिणाम
सहकारी समितियों के चुनाव में शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा और उसके बाद मतगणना की जाएगी। जिसके चलते देर शाम तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
11:25 AM, 18-Mar-2023
नवरात्र-रमजान पर दिए सुरक्षा के निर्देश, मीट की दुकानें बंद रहेंगी
एसपी सिटी ने बताया कि जिस तरह से पूर्व में त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराए गए हैं। ठीक उसी प्रकार आगामी त्योहारों को भी शांतिपूर्वक कराया जाना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए। कोई शरारती तत्व आपत्तिजनक पोस्ट न डाले। यदि कोई शरारती तत्व पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाए। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
11:13 AM, 18-Mar-2023
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से मोबाइल पर प्रतिबंध
राजकीय इंटर कॉलेज व एसएसडी ब्वॉयज इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका जांची जाएंगी। जबकि एसडी इंटर कॉलेज सदर व देव नागरी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया मूल्यांकन कक्ष में शिक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मूल्यांकन में लगाए गए शिक्षकों की उपस्थिति कम रही तो कार्रवाई कराएंगे। 10वीं का 20 अंक का पेपर ओएमआर शीट पर हुआ। मूल्यांकन को लेकर शिक्षक बैठक करेंगे।
11:02 AM, 18-Mar-2023
Meerut News Live: साधन सहकारी समितियों के चुनाव जारी, शाम चार बजे तक होगा मतदान, पढ़ें-हर जिले का अपडेट
मेरठ जिले की 75 साधन सहकारी समितियों के 251 संचालक पदों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। आज सुबह दस बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई। इसके लिए सभी सहकारी समितियों पर शुक्रवार को ही बैलेट पेपर और मतदाता सूची भेज दी गई थी। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद विजयी संचालकों के नाम की घोषणा की जाएगी।
जनपद की 84 साधन सहकारी समितियों के 756 पदों में से 492 संचालक निर्विरोध तय हो चुके हैँ। बाकी बचे 251 पदों पर संचालकों के चयन के लिए मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि सभी साधन सहकारी समितियों पर मतदान सामग्री पहुंचा दी गई है। सभी मुख्य निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है।
बिजनौर जनपद की 93 सहकारी समितियों में संचालक पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। समितियों के शेयर धारक किसान अपने-अपने उम्मीदवारों को बोर्ड में शामिल कराने के लिए उत्साह के साथ वोटिंग करने में लगे हुए हैं।
मुजफ्फरनगर जिले की 61 सहकारी समितियों के 270 संचालक पदों पर मतदान शुरू हुआ। सुरक्षा के बीच सुबह 10 से शाम चार बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। चार बजे के बाद मतगणना होगी। 12 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
शामली जिले में 28 साधन सहकारी समितियों में संचालक पदों पर चुनाव आज जारी है। 145 संचालक पदों के लिए 328 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है।
बागपत जनपद की 30 सहकारी समितियों के 112 पदों पर मतदान शुरू हुआ। कई जगह वोटर ज्यादा होने के कारण लंबी लाइन लगी हुई हैं। 12 समितियों के संवेदनशील होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।
सहारनपुर जिले में सहकारी समितियों के संचालकों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक कराया जा रहा है। 115 सहकारी समितियों के 417 संचालकों के पदों पर मतदान हो रहा है। मौसम खराब होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों की लाइन लगी है। जिले में 1035 संचालकों में से 607 संचालक निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
मतदान के लिए ये है जरूरी
आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासबुक, किसान जोत बही, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य।
चुनाव आयोग के गीत ‘मैं भारत हूं’ का होगा प्रचार
अब चुनाव आयोग का गीत ‘मैं भारत हूं, भारत है मुझमे…’ सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेडियो आदि पर सुनाई देगा। फरवरी में जारी आदेश का पालन नहीं होने को अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं कि निर्वाचन आयोग के गीत का प्रचार-प्रचार करके रिपोर्ट सौंपे। भारतीय निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गीत जारी किया है, जो देश के हर नागरिक को मतदान की ताकत का अहसास कराता है। इस गीत का प्रचार-प्रसार करने के आदेश जारी किए गए। उच्चाधिकारियों की सख्ती के चलते अब अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, स्टेशन मास्टर सिटी स्टेशन, स्टेशन मास्टर कैंट स्टेशन, संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) और सहायक आयुक्त मनोरंजन कर को पत्र लिखकर प्रचार-प्रचार कराने के आदेश दिए हैं।