Meta Starts Layoffs: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। इससे कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।
पिछले कुछ महीनों में बड़ी टेक कंपनियों का बड़े लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी का जो दौर शुरू हुआ है, वो अभी भी जारी है। अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, मंडी, खर्चों में बढ़ोतरी, रेवेन्यू में आशानुसार कम इजाफा आदि कारणों से कई टेक कंपनियाँ अब तक बड़े लेवल पर अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। इनमें फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) भी शामिल है। मेटा अब तक हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। कंपनी ने पिछले साल ही 11,000 लोगों को नौकरी से निकाला था। इस साल भी कंपनी अब तक कई लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है। अबऔर लोगों की नौकरी पर भी गाज गिरने का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।