Michael Kasprowicz claims he Dont believe in the hype around pitches in India – भारत में पिचों को लेकर हाइप समझ से परे, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा

0
25
Michael Kasprowicz claims he Dont believe in the hype around pitches in India – भारत में पिचों को लेकर हाइप समझ से परे, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत में पिचों को लेकर मची ‘हाइप’ समझ से परे है, क्योंकि वे विशुद्ध भारतीय विकेट हैं और आस्ट्रेलिया को उनके अनुरूप ढलना होगा। भारत में 29 साल पहले आस्ट्रेलिया की पहली जीत के शिल्पकारों में रहे कास्प्रोविच ने कहा है कि उन्हें ये हाइप समझ नहीं आ रही है। 

कास्प्रोविच ने ‘द ऐज’ से कहा, ”मुझे यह हाइप समझ में नहीं आ रही। ये पारंपरिक भारतीय विकेट हैं और पता नहीं इन्हें लेकर इतना हल्ला क्यो हो रहा है। इंदौर टेस्ट में विकेट ज्यादा टर्न ले रहा था, लेकिन मैच सुबह जल्दी शुरू होने से शायद थोड़ी नमी रही हो। दिन में बाकी समय उतना टर्न नहीं मिल रहा था।” भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीते, लेकिन इंदौर में आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। 

सुनील गावस्कर का दावा- अपनी इस कमी को छुपाने के लिए रैंक टर्नर पिच तैयार कर रहा है भारत

इस सीरीज के पहले दो टेस्ट की पिचों को आईसीसी ने ‘औसत ‘ करार दिया, जबकि इंदौर की पिच को ‘खराब’ कहा। पूर्व कप्तान मार्क टेलर और मार्क वॉ समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने इंदौर की पिच की निंदा की। इस पर कास्प्रोविच ने कहा, ”मुझे 1998 का बेंगलुरू टेस्ट याद है जहां सूखी पिच दिख रही थी। उस पर कोई घास नहीं थी, लेकिन दरारें थी। आपको हालात से सामंजस्य बिठाना होता है। आखिर यह टेस्ट क्रिकेट है।” चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

Source link

Advertisement

Leave a Reply