Advertisement

Advertisement

मोहन भागवत पहुंचे सक्तेशगढ़ आश्रम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को मिर्जापुर के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में अड़गड़ानंद महाराज से मिलने के बाद महुवारी स्थित हंस बाबा आश्रम पहुंचे। वो यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

शुक्रवार सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे। सुबह शाखा भी लगेगी। संघ प्रमुख आश्रम परिसर में कल्पवृक्ष पौधे का रोपण करेंगे। हनुमान जी को 51 मन का लड्डू भी चढ़ाया जाएगा। उसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मिर्जापुर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को चुनार तहसील स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचे।

सुबह 11.30 पर आश्रम पहुंच कर वह सीधे विश्राम स्थल राजस्थान भवन पहुंचे। यहां पर आश्रम की ओर से उनका स्वागत किया गया। राजस्थान भवन में 10 मिनट विश्राम करने के बाद वह आश्रम स्थित पूजा स्थल पर पहुंचे। यहां पर पूजन कर हवन कुंड की भभूती लगाई। कुछ क्षण रुकने के बाद वापस राजस्थान भवन आ गए।

ये भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख बोले; स्वयंसेवकों की संख्या और बढ़ाने की जरूरत, शक्ति से सज्जन लोगों की सुरक्षा होगी

 

Source link

Advertisement