Advertisement

Advertisement

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर दिल्ली पुलिस भी खासी मेहरबान थी। लखनऊ से बने जिस शस्त्र लाइसेंस को अब्बास ने दिल्ली स्थानांतरित कराया था, उस पर निशानेबाजी के लिए सात असलहे खरीदने की अनुमति थी। लेकिन दिल्ली पुलिस में शस्त्र लाइसेंस का ब्योरा रखने वाले अधिकारी ने नियमों को दरकिनार कर आठवां असलहा भी दर्ज कर दिया। 

अब एसटीएफ ने आठवां शस्त्र दर्ज करने वाले अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया है। गैरकानूनी तरीके से कई असलहे खरीदने के मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने अब्बास के सभी सात शस्त्रों को जब्त कर लिया था। 

इसके बावजूद अब्बास ने स्लोवानिया से अत्याधुनिक रायफल और .300 बोर की स्पेयर बैरल खरीदी। जिसे दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग अधिकारी ने उसके लाइसेंस पर दर्ज कर दिया। उसने अब्बास के खिलाफ चल रहे मामलों और शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई को भी नजरअंदाज किया। 

एसटीएफ संबंधित अधिकारी को मार्च के पहले सप्ताह में पेश होने को कहा है। एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिग अथॉरिटी के कार्यालय की तलाशी का वारंट भी लिया था।

Source link

Advertisement

Leave a Reply