इससे पहले सामने आए डिजाइन रेंडर लीक में कहा गया था कि फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें f/1.8 अपर्चर होने की बात कही गई है। इसके अलावा अभी तक इस फोन के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Moto G Stylus (2022) के सक्सेसर के रूप में इस मॉडल के लॉन्च किए जाने की खबर है। बताए गए मॉडल में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें MediaTek Helio G88 SoC दिया गया है और 5000एमएएच बैटरी है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि मेन लेंस है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी इसमें दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।