MP Board 5th 8th Exam: MP Class 5 Exam and MP Class 8 Exam from 25 March

0
48
MP Board 5th 8th Exam: MP Class 5 Exam and MP Class 8 Exam from 25 March
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

MP 5th 8th Class Board Exam : मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल तक चलेगी। राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग इन परीक्षाओं ( MP Class 5 Exam 2023, MP Class 8 Exam 2023 ) को करा रहा है। परीक्षा के लिए राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के द्वारा विद्यार्थियों के सुचारु आवागमन की दृष्टि से नजदीकी स्कूलों में 12 हजार 3 सौ 64 से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इन परीक्षाओं की जान‍कारी देते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये केन्द्र संबंधित स्कूलों से अधिक दूरी पर ना हो। साथ ही इन परीक्षा केन्द्र स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहें। इस वर्ष शासकीय शालाओं के साथ ही निजी स्‍कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने बताया कि, इस वर्ष 113422 शासकीय, निजी शालाओं और मदरसों के लगभग 24.73 लाख बच्‍चे इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। जिनमें से 427 निजी स्‍कूलों के 18320 बच्‍चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्‍न पत्र तैयार किए गए हैं। धनराजू एस ने आगे बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए विभाग ने पृथक से एक आई टी पोर्टल तैयार किया गया है। जिसके माध्‍यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन व्‍यवस्‍थाएं ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थियों का सत्‍यापन, परीक्षा केन्‍द्रों का निर्धारण, केन्‍द्राध्‍यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यो के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नंबंर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्‍यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा उपरांत होने वाले मूल्‍यांकन कार्यों और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।

प्रत्‍येक पात्र विद्यार्थी को परीक्षा का अवसर

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने बताया कि हालांकि सभी स्‍कूलों को प्रत्‍येक विद्यार्थी को इन परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उसके बाद भी कक्षा 5 या 8 का कोई भी विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नही हो पाया हो तो उसे भी परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए केन्‍द्राध्‍यक्षों को निर्देश प्रदान किए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों की तकनीकी जानकारियों को परीक्षा उपरांत दर्ज किया जायेगा।

इन परीक्षाओं में 87 हजार 793 शासकीय शालाओं, 24 हजार 565 अशासकीय शालाओं और 1 हजार 64 मदरसों के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

बीते वर्ष प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 5 और 8 के लगभग 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इस वर्ष से यह व्यवस्था प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों के साथ ही अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए भी लागू की गई है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply