MPPGCL Recruitment : मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) ने जेई, एई और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमपीपीजीसीएल की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमपीपीजीसीएल के इस भर्ती अभियान से संस्थान में कुल 453 रिक्तियों को भरा जाना है।
एमपीपीजीसीएल की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 फरवरी 2023 को शुरू होगी और16 मार्च 2023 को समाप्त होगी। आगे यहां आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया अन्य प्रमुख शर्तें देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
रिक्तियों का ब्योरा :
असिस्टैंट इंजीनियर : 19 पद
अकाउंट ऑफिसर: 46 पद
फायर ऑफिसर: 2 पद
लॉ ऑफिसर: 2 पद
शिफ्ट केमिस्ट: 15 पद
मैनेजर: 10 पद
जूनियर इंजीनियर: 70 पद
जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर: 280 पद
मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव: 4 पद
लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव: 4 पद
मैनेजर: 1 पद
कुल रिक्तियां – 453 पद।
आवेदन योग्यता :
सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है, जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए ओवदन करना चाहते हों वे शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
एमपीपीजीसीएल की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेजों की जांच कम्पनी अलॉट होने के बाद संबंधित कंपनी की ओर से की जाएगी।
MPPGCL 453 AE/JE Recruitment 2023 Notification
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए चुकाने होंगे। आरक्षण का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के रहने वाले अभ्यर्थियों को ही मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए MPPGCL की वेबसाइट जरूर चेक कर लें।