Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना है। लेकिन बारिश की वजह से स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ-साथ करोड़ों दर्शकों मायूस हो गए हैं। एमएस धोनी को देखने भारी तादाद में पहुंचे फैंस टॉस होने से आधे घंटे पहले ही बारिश के कारण स्टेडियम छोड़ने का मजबूर हो गए और सिर छुपाने के लिए जगह ढूंढते नजर आए। 

टॉस से आधा घंटा पहले बारिश शुरू हो गई। मैदानकर्मियों ने तुरंत पिच पर दो अलग अलग कवर डाले। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रनअप पर भी कवर डाले गए। इसके बाद बारिश तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आए। मुख्य पिच के पास जहां कवर नहीं डला था, वहां पानी जमा हो गया। 

अगर स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो फाइनल कल खेला जा सकता है। अगर मैच नौ बजकर 40 मिनट पर भी शुरू होता है तो पूरा खेला जाएगा। नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है । रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी। गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी। 

Source link

Advertisement