Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली के साथ हुए झगड़े के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को काफी आलोचना झेलने को मिली है। वह चाहे जितना अच्छा प्रदर्शन कर ले, मगर मैदान पर कोहली के फैंस उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार रात भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में एलएसजी की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हुई। इस मैच में नवीन उल हक ने चार बड़े विकेट चटकाए जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कैमरुन ग्रीन का नाम शामिल था। इसके बावजूद मैदान पर गूंज कोहली-कोहली की ही सुनाई थी।

LSG कप्तान क्रुणाल पांड्या ने हार का पूरा दोष मढ़ा खुद के सिर, बोले- यहां हो गई बड़ी चूक

जब मैच के बाद नवीन उल हक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैदान पर जब कोहली-कोहली के नारे लगाए जाते हैं तो उन्हें इससे टीम के लिए बेहतर परफॉर्मेंस करने के जुनून मिलता है।

नवीन ने कहा ‘मुझे मजा आता है। मुझे पसंद है कि मैदान में हर कोई उनका (विराट कोहली) या किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का जाप करे। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून देता है।’

कौन है आकाश मधवाल, एक इंजीनियर जिसने अपने धांसू प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में मचाई सनसनी

उन्होंने आगे कहा ‘वैसे मैं बाहर या बाहर के शोर या किसी और चीज़ पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। फैंस के नारे लगाने या किसी के कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे अपने तरीके से लेना होगा। जब आप टीम के लिए अच्छा नहीं कर रहे होते हैं तो फैंस ऐसा करते हैं, वहीं जब आप टीम के लिए अच्छा कर रहे होते हैं तो यही फैंस आपके नाम के नारे लगा रहे होते हैं। मूल रूप से यह खेल का हिस्सा और ये ऐसे ही चलता रहता है।’

विराट कोहली के साथ हुई उस घटना के बाद एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर ने नवीन उल हक का पूरे टूर्नामेंट के दौरान साथ दिया। उस लड़ाई में भी वह अपनी टीम के खिलाड़ी के साथ नजर आए थे। नवीन ने अब गंभीर को एक लीजेंड बताया है।

LSG की हार के बाद MI के खिलाड़ियों ने नवीन-उल-हक को किया ट्रोल, अब पोस्ट की डिलीट

भारतीय पूर्व क्रिकेटर को लेकर नवीन बोले ‘हर किसी को अपने खिलाड़ियों को बैक करना चाहिए। मेंटर, कोच, खिलाड़ी या कोई भी। मैं मैदान पर प्रत्येक टीम के साथी के लिए खड़ा रहूंगा और मैं प्रत्येक व्यक्ति से भी यही उम्मीद करता हूं। वह (गंभीर) भारत के लिए लीजेंड रहे हैं, भारत में उनका काफी सम्मान है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। एक मेंटर के रूप में, एक कोच के रूप में, क्रिकेट के दिग्गज के रूप में, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनसे सीखा कि मुझे अपने क्रिकेट को मैदान के अंदर और बाहर एक ही चीज के बारे में कैसे जाना चाहिए।’

 

Source link

Advertisement