नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) कल यानी 20 मार्च 2023 को नीट एमडीएस स्कोरकार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नीट एमडीएस स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। नीट एमडीएस परीक्षा 1 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) का परिणाम 10 मार्च, 2023 को घोषित किया गया था।
विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा गया- “NEETMDS 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड को NEET-MDS वेबसाइट nbe.edu.in से 20 मार्च 2023 को या उसके बाद डाउनलोड किया जा सकता है”।
NEET MDS Scorecards 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
1. सबसे पहले एमबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं।
2. इसके बाद नीट स्कोरकार्ड्स पर क्लिक करें।
3. अपनी जरूरी डिटेल्स पर भरकर सबमिट करें।
4. नीट एमडीएस रिजल्ट डाउनलोड करें।