NEET PG Result 2023: Know when neet pg counselling will start

0
16
NEET PG Result 2023: Know when neet pg counselling will start
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

NEET PG Result 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2023 की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों का व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 25 मार्च में जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि नीट पीजी के नतीजों के बाद उम्मीदवारों का काउंसलिंग की चिंता सताती है। एडमिशन प्रोसेस के अगले चरण के लिए अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसिल कमिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार 50 प्रतिशत ऑल इंडिया सीट के आवेदन करते हैं।  स्टेट कोटा सीट्स के लिए उन्हें राज्य के तहत आवेदन करना होगा। अब सवाल आता है कि नीट पीजी की काउंसलिंग कब से होगी, लेकिन अभी तक इसकी तारीख के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन नीट पीजी परीक्षा के स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा था कि एनबीई चाहता है कि नीट पीजी की काउंसलिंग 15 जुुलाई से शुरू की जाए।

यह बात केंद्र ने याचिका कर्ता को सुनाई के दौरान बोली थी। आपको बता दें कि हर साल इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं। इस बार नीट पीजी के लिए करीब 2.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा पांच मार्च को हुई थी। इसके माध्यम से एमडी, एमएस, डीएनबी, डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन होंगे।

Source link

Advertisement

Leave a Reply