इन कोर्सेज के लिए आयोजित की जाती है NEET UG 2023 परीक्षा
ये परीक्षा देश में मेडिकल/डेंटल/आयुष और अन्य कॉलेज/डीम्ड विश्वविद्यालय/संस्थान (एम्स और JIPMER) में MBBS, BDS, BAMS,BSMS, BUMS,BHMS और अन्य अंडरग्रेजुएशन मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इस दिन होगी NEET UG की परीक्षा
NEET UG 2023 7 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट में होने वाला है। पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। ये भाषाएं हैं, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
NEET क्लियर होने के बाद यहां एडमिशन ले सकेंगे आवेदक
नीट यूजी 2023 रैंकिंग और स्कोर के आधार पर, आवेदकों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (AFMC) सहित कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा।
पढ़ें- NEET UG 2023: आवेदन फॉर्म भरते समय न करें ये गलतियां, पढ़ें डिटेल्स
NEET UG 2023: ऐसे कर सकेंगे आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर “NEET UG 2023 registration” लिंक पर क्लिक करना होगा। ( लिंक एक्टिव होने के बाद)
स्टेप 3- नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसी डिटेल्स भरें।
स्टेप 4- एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- अब फॉर्म को सबमिट करें।
स्टेप 7- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
NEET UG 2023: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
– उम्मीदवार के आधार कार्ड की स्कैन कॉपी
– कक्षा 10 की मार्कशीट / सर्टिफिकेट
– कक्षा 12 की मार्कशीट/ सर्टिफिकेट
– उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी
– आवेदक के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
– कैटेगरी सर्टिफिकेट, यदि मांगा जाए
पिछले साल ऐसा था NEET UG 2022 का रिकॉर्ड
नीट 2022 के लिए कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इस प्रकार एनटीए को मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए। साल 2021 की तुलना में 2022 में 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इस साल देखते हैं पंजीकरण में साल 2022 का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं। फिलहार उम्मीदवार आवेदन लिंक एक्टिव होने का इंतजार कर रहे हैं।