पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली निर्यात कर करीब 12 अरब रुपये कमाए थे.
काठमांडू: नेपाल ने अपने एक्सचेंज बाजार के जरिये शनिवार से भारत को बिजली का निर्यात (Electricity Export) शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि हिमालयी देश में मानसून की शुरुआत के साथ ही नदियों में पानी बढ़ने से हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी (Hydroelectricity) का उत्पादन बढ़ गया है. पिछले साल भी नेपाल ने जून से नवंबर तक भारत को हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी का निर्यात किया था.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि कुछ समय पहले नेपाल घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से 400 मेगावाट तक बिजली का आयात (Power Import) कर रहा था. नेपाल में सर्दियों में बिजली की घरेलू मांग बढ़ जाती है, जबकि गर्मियों में मांग घट जाती है. नेपाल में मानसून की शुरुआत के साथ जलविद्युत संयंत्र हिमालयी नदियों में ऊंचे जल स्तर से अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर रहे हैं.
पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली निर्यात (Power Export) कर करीब 12 अरब रुपये कमाए थे. वहीं, इस साल भी अच्छी बारिश होने से नेपाल अपने बिजली एक्सचेंज बाजार के माध्यम से भारत को बिजली का निर्यात करके अच्छी कमाई करेगा.