सांड के चेहरे जैसी फ्रंट लाइट
पहले भी इस बजाज की न्यू पल्सर के कुछ फोटोज सामने आए थे। जिनसे पता चलता है कि नेक्स्ट-जनरेशन बजाज पल्सर 160NS विजुअल एन्हांसमेंट की एक सीरीज के साथ आता है। यानी इसका हेडलैम्प पूरी तरह से नया दिखता है, जिसमें एक रीडिजाइन की गई केसिंग और कॉम्पैक्ट प्रोजेक्टर यूनिट दी है। लाइट ऑन होने के बाद ये किसी सांड के चेहरे जैसा दिखता है। ये बाइक पल्सर N250 से प्रेरित है। फ्यूल टैंक में एक और महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा सकता है, जिसे अब लंबा एक्सटेंशन मिलता है। इसकी टेल लाइट्स में एक नया डिजाइन दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- इस लग्जरी कार की डिमांड बढ़ी, 2 सालों से हर दिन 205 यूनिट बिक रहीं; इतनी सी है कीमत
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा
बजाज पल्सर 160NS में स्टाइलिंग को और आगे बढ़ाया जाएगा और इसे पहले से ज्यादा बेहतर किया जाएगा। नेक्स्ट-जनरेशन पल्सर 160N को अपडेटेड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में कुछ दूसरे छोटे-छोटे चेंजेस भी हो सकते हैं। बाइक को एक और अपडेट दिया जा सकता है कि नई-जनरेशन पल्सर 160N को कुछ नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। मौजूदा मॉडल को मैटेलिक पर्ल व्हाइट, बर्न रेड और प्यूटर ग्रे के रंग विकल्पों में पेश किया जाता है।
ये भी पढ़ें- देश के इस मैथ्स टीचर ने बनाई सोलर कार, 11 साल से कर रहे थे काम; लोगों ने मस्क और महिंद्रा से कही ये बात
इंजन में बदलाव होने की संभावना
जहां तक इंजन की बात है तो न्यू बजाज पल्सर N160 में पहले जैसा ही 160.3cc, ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क BS6 DTS-i FI इंजन दिया जाएगा। जो इंजन 9,000 आरपीएम पर 17.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। संभावना यह भी है कि बजाज नई पल्सर 160NS के इंजन में कुछ बदलाव कर दे।