Advertisement

Advertisement
New Toyota Vellfire India Launch: जापानी कंपनी टोयोटा की पॉपुलर लग्जरी एमपीवी वेलफायर जल्द ही बेहतर अवतार में आ रही है। नई टोयोटा वेलफायर की पहली तस्वीर सामने आई हैं। जापान स्थित टोयोटा के प्लांट में इस एमपीवी का फुल प्रोडक्शन-स्पेक अवतार दिखा है। ग्लोबल मार्केट में जल्द ही इसे पेश किया जाएगा और फिर आने वाले समय में इंडियन मार्केट में भी नई टोयोटा वेलफायर आ जाएगी। नई वेलफायर लेक्सस एलएम की तरह ही टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस
नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा वेलफायर एमपीवी में हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और इसका पावर आउटपुट बेहतर होगा। अपकमिंग वेलफायर में क्रोम ट्रीटमेंट काफी जबरदस्त होगा। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीपल स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, प्रीमियम सीट्स, एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि मौजूदा मॉडल से बेहतर होंगे।

Toyota Hilux का ये ऑफ रोड अवतार बना ऑटो एक्सपो की जान | Toyota Hilux Off-road Kit

देखने में शानदार
नई टोयोटा वेलफायर के लुक और डिजाइन की बात करें तो लीक इमेज के मुताबिक इसके साइड में अब एक सिंगल यूनिट ग्लासहाउस है, जो बड़े फ्रंट क्वॉर्टर ग्लास के साथ बड़े करीने से मर्ज किया गया है। इस एमपीवी को ज्यादा प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम आउटलाइन के साथ पिलर्स को भी काला किया गया है। इसके फ्रंट में एक बड़ा 6 स्लैट ग्रिल है, जो बंपर के कुछ हिस्सों के साथ ही सामने के अधिकांश हिस्से को कवर करता है। इसमें ग्रिल पर टोयोटा का बड़ा लोगो, ग्रिल के हर तरफ फ्लैंक किए गए हेडलैंप्स को दो परतों में रखा गया है। इस एमपीवी में वी-शेप के टेललैंप के साथ ही रियर में वेलफायर की बैजिंग और सेंटर में एक बड़ा टोयोटा लोगो है। आने वाले समय में नई वेलफायर के इंटीरियर की भी झलक दिख जाएगी।

Source link

Advertisement