Advertisement

Nikon ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ को लॉन्च कर दिया है। इस नए कैमरे कई ऐसे एडवांस्ड फीचर्स हैं जो इसे न सिर्फ खास बनाते हैं बल्कि फोटोग्राफी से लेकर वीडियो मेकिंग तक को बेहतरीन बनाने का दम रखते हैं।

Advertisement

Nikon Z8: भले ही स्मार्टफोन में कितने ही कैमरे लगा कर पेश कर दिए जायें, लेकिन DSLR कैमरे जैसी क्वालिटी दे पाना अभी भी मुश्किल है। अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Nikon ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप मिररलेस कैमरा ‘Nikon Z8’ को लॉन्च कर दिया है। इस नए कैमरे कई ऐसे एडवांस्ड फीचर्स हैं जो इसे न सिर्फ खास बनाते हैं बल्कि फोटोग्राफी से लेकर वीडियो मेकिंग तक को बेहतरीन बनाने का दम रखते हैं।

Nikon पहले से ही एक भरोसेमंद कैमरा ब्रांड है और अब कंपनी का ये नया कैमरा काफी कुक नया लेकर आया है। यह एक प्रोफेशनल कैमरा है, और इस पर 8k वीडियो को 30fps पर शूट कर सकते हैं। साथ ही यह AI इनेबल्ड एयरोप्लेन मोड दिया गया है, जिससे आप प्लेन और तमाम चीजों को फोकस कर पाएंगे। इसमें ऑटो फोकस फीचर भी दिया है। यह आपकी आंखों को अच्छे से मूविंग पोजिशन में फोकस करत सकता है।

Source link

Advertisement