Nissan Kicks Bookings Put On Hold Sales Dropped Big Time

0
46
Nissan Kicks Bookings Put On Hold Sales Dropped Big Time
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

निसान इंडिया (Nissan India) के लिए भारतीय बाजार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उसकी SUV मैग्नाइट को ग्राहकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन किक्स से लोगों ने मुंह फेर लिया है। यही वजह है कि अब कंपनी ने इसकी बुकिंग को लेना बंद कर दिया है। कुल रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान ने किक्स की बुकिंग पर रोक लगा दी है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सिर्फ मैग्नाइट की बुकिंग एक्सेप्ट की जा रही है। हालांकि, अब तक किक्स की बुकिंग रोकने को लेकर कंपनी का ऑफशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। पिछले कुछ महीनों से किक्स की सेल्स पूरी तरह डाउन है। ये भी माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार से हटा सकती है।

पिछले 3 महीने से 0 सेल्स

निसान किक्स की बुकिंग को कंपनी ने क्यों बंद कर दिया है, इस बात को आप पिछले 6 महीने के डेटा से समझ सकते हैं। दरअसल, सितंब 2022 के बाद से ही किक्स की डिमांड भारतीय बाजार में कम होती चली गई। सितंबर 2022 में इसकी 108 यूनिट बिकी थीं। अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 242 यूनिट पर पहुंच गया था। हालांकि, नवंबर में इसकी सिर्फ 3 यूनिट बिकीं। वहीं, दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक एक भी किक्स नहीं बिकी। यानी पिछले 3 महीने के दौरान इसकी सेल्स जीरो रही। दूसरी तरफ मैग्नाइट की पिछले 6 महीन के दौरान 15,292 यूनिट बिकीं। उसकी हर महीने औसतन 2548 यूनिट बिकी हैं।

किसी भी कार में एयर मैट्रेस से तैयार करें ऐसा बेड, फिर चलती गाड़ी में लें नींद का मजा

किक्स पर 59,000 रुपए का ऑफर

निसान किक्स पर मिलने वाले ऑफर की तो इस महीने इस कार को खरीदने पर 59,000 रुपए तक की बचत हो जाएगी। इस कार पर 30,000 रुपए तकएक्सचेंज बोनस, 19,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। यदि कंपनी इस कार को बंद करने का फैसला लेती है तब कंपनी और डीलर्स की तरफ से इस डिस्काउंट को बढ़ाया जा सकता है।

ऑल्टो से क्विड तक; जानिए 20 पॉपुलर शहरों में कब मिलेगी इन 5 कारों की डिलीवरी

2022 में लॉन्च हुई थी किक्स

भारतीय बाजार में निसान किक्स 2020 में लॉन्च हुई थी। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया था। इसके नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन मॉडल की कीमत 9.5 लाख रुपए और टर्बो इंजन की कीमत 11.85 लाख रुपए थी। इस कार में  8-इंच टच इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, रिमोट इंजन स्टार्ट, 4 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में किक्स का प्रोडक्शन नहीं हुआ। जबकि सालभर पहले उसने 145 यूनिट बनाई थीं। कुल मिलाकर इसकी सेल्स के आंकड़ों को देखकर कंपनी इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply