Advertisement

Advertisement
निसान इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का गीजा एडिशन (Geza Edition) लॉन्च कर दिया है। गीजा एजिशन वन-एबव-बेस्ड XL वैरिएंट पर तैयार किया गया है। इसे बेस-स्पेक 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जापान में गीजा का मतलब ऑफ-स्टेज म्यूजिक और साउंड इफेक्ट से होता है। यह स्पेशल वैरिएंट अपने नाम की तरह ही है। इसमें किए गए ज्यादातर अपग्रेड इंफोटेनमेंट फ्रंट पर हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपए है। जो नॉर्मल टॉप वैरिएंट से 35,000 रुपए ज्यादा है। भारत में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है।

इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करात है। इसमें JBL साउंड सिस्टम मिलता है, जो आपके म्यूजिक सुनने के मजा को कई गुना बढ़ा देता है।

इसमें रियर पार्किंग कैमरा के साथ ट्रजेक्टरी गाइडलाइन भी दी है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग के साथ ऐप-बेस्ट कंट्रोल्स मिलता है। जिसकी मदद से आप कार के कलर को बदल पाएंगे। इसमें शार्क फिन एंटीना के साथ बेज कलर अपहोस्ट्री मिलती है।

मैग्नाइट गीजा एडिशन को सिंगल बेस पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 72PS पावर वाला 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के साथ आएगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वैसे, मैग्नाइट में 100PS पावर वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है।

Source link

Advertisement