टोयोटा की मिराई कार हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल (FCEV) से चलती है। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। हालांकि, कंपनी इस कार को पहले भी पेश कर चुकी है। इस कार की खास बात है ये है कि ये हाइड्रोजन से चलती है। इतना ही नहीं, खुद नितिन गडकरी की बार इस कार का इस्तेमाल करते है। ये हाइड्रोजन के साथ इलेक्ट्रिक से भी चलती है। एक बार टैंक फुल होने पर 640 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। कंपनी इस कार को हाइड्रोजन कारों के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भारत लेकर आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ 1 रुपए आता है।
फुल टैंक पर 650Km की रेंज
टोयोटा मिराई में इलेक्ट्रिक कार है। इसमें हाइड्रोजन टैंक दिया है। वायुमंडल की ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के बीच रिएक्शन होता है। इससे इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है। इससे इलेक्ट्रिक मोटर और फिर कार चलती है। एक्स्ट्रा पावर को कार में लगी बैटरी में स्टोर कर दिया जाता है। इसमें 3 हाइड्रोजन टैंक दिए गए हैं। इन टैंक्स को सिर्फ 5 मिनट में भराया जा सकता है। इसमें 1.24kWh का बैटरी पैक भी दिया गया है। टोयोटा मिराई एक बार फ्यूल टैंक फुल कराने पर 650Km तक चल सकती है। ये ग्रीन हाइड्रोजन से चलती है। जिससे चलने का खर्च 1 रुपए प्रति किमी से भी कम है।
गजब की जुगाड़: सिर्फ 80 रुपए खर्च करके कार में पीछे की सीट पर ऐसे लगाएं AC
9.2 सेकेंड में 0-100Km/h की रफ्तार
टोयोटा मिराई के इंजन की बात करें तो एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल होने के नाते टोयोटा मिराई में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 182 बीएचपी पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर कार को 9.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम बनाती है। मिराई को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। यह कूपे स्टाइल की सेडान है। इसकी लंबाई 4.9 मीटर है।
अल्ट्रोज Vs बलेनो Vs ग्लैंजा: कौन सी कार आपके लिए बेहतर? इनके अंतर से जानिए
टोयोटा मिराई के फीचर्स
टोयोटा मिराई में 20-इंच की व्हील और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें कलर हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, डिजिटल रियरव्यू मिरर, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, गर्म, हवादार सीटें, ड्राइवर की सहायता के लिए टोयोटा टीममेट सॉफ्टवेयर और कई सुविधाएं प्रदान करता है।