OnePlus Nord CE 3 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस में फ्रंट की बात करें तो इसमें फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल रही है और कैमरा के लिए होल पंच कटआउट दिया गया है। फोन के बॉटम में एक हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। इसके पहले भी कुछ लीक्स सामने आए हैं जिनमें कहा गया है कि यह 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
फोन में Snapdragon 695 SoC होने की अफवाह है। जिसे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। OnePlus Nord CE 3 में रियर में 108MP का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है। यह 5000एमएएच बैटरी से लैस होकर आ सकता है। जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।