Advertisement

Advertisement

Published: May 30, 2023 04:10:20 pm

OnePlus 11 5G को Marble Odyssey (मार्बल ओडिसी) लीमिटेड एडिशन में लॉन्च किया है।खास बात यह है कि इस फोन का बैक पैनल एकदम असली मार्बल की तरह लगता है। कंपनी के मुताबिक फोन के बैक को असली मार्बल की तरह बनाने के लिए दुर्लभ माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

oneplus.jpgOnePlus


OnePlus 11 5G Marble Odyssey:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 11 5G को Marble Odyssey (मार्बल ओडिसी) लीमिटेड एडिशन में लॉन्च किया है।खास बात यह है कि इस फोन का बैक पैनल एकदम असली मार्बल की तरह लगता है। कंपनी के मुताबिक फोन के बैक को असली मार्बल की तरह बनाने के लिए दुर्लभ माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही हर एक फोन में अलग विजुअल टेक्सचर एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह भी पता चला है कि रेगुलर मॉडल से यह थोड़ा महंगा भी हो सकता है। इस फोन की बिक्री 6 जून से शुरू होगी। OnePlus 11 5G एक रियल फ्लैगशिप मॉडल है और काफी दमदार इसकी परफॉरमेंस है। कैमरा से लेकर परफॉरमेंस के मामले में यह फोन निराश होने का मौका नहीं देता है।

Source link

Advertisement