Oppo A1 Vitality Edition price
Oppo A1 Vitality Edition की कीमत चीन में कंपनी ने 1799 युआन (लगभग 21 हजार रुपये) रखी है। इस फोन को क्वाइट सी ब्लू, स्टारी ब्लैक और फ्रेश विंड पर्पल में खरीदा जा सकेगा।
Oppo A1 Vitality Edition specifications
जैसा कि पहले बताया गया है, Oppo के इस नए फोन में 6.56 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। पीक ब्राइटनेस 480 निट्स की है। टेक्नोबग के अनुसार, कुल मिलाकर फोन बजट में एक रिच व्यूइंग एक्सपीरियंस देने वाला डिस्प्ले ऑफर करता है। फोन में Dimensity 6020 चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। यह प्रोसेसर A76 आर्किटेक्चर पर बना है। साथ में Mali-G57 GPU को भी पेअर किया गया है। फोन का खास फीचर इसका रैम एक्सपेंडेबल होना है। डिवाइस 12 जीबी रैम के साथ आता है। एक्सपेंड होकर यह 20 जीबी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि कि 8 जीबी तक एक्सपेंडेड रैम फीचर इसमें शामिल है। ओप्पो ए1 वाइटेलिटी एडिशन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है। इसके साथ में SuperVOOC 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस की मोटाई केवल 7.99mm है और इसका वजन केवल 188 ग्राम है। इसके अलावा इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी दी गई है।