Our External Debt Manageable, Dollar Strength No Problem says RBI Governor Shaktikanta Das

0
26
Our External Debt Manageable, Dollar Strength No Problem says RBI Governor Shaktikanta Das
Advertisement

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta  Das) ने कहा है कि हमारा बाहरी ऋण प्रबंधन योग्य है और डॉलर की मजबूती से कोई समस्या नहीं है. आरबीआई गवर्नर ने डॉलर की कीमत बढ़ने के कारण उच्च बाहरी ऋण जोखिम वाले देशों की मदद करने के लिए जी20 के समन्वित प्रयासों का आह्वान किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

इस दौरान उन्होंने कहा कि जी20 देशों को जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित देशों को युद्ध स्तर पर फाइनेंस प्रोवाइड करवाना चाहिए.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का मामना है कि अत्यधिक जमा या कर्ज वृद्धि बैंकिंग सिस्टम  (Banking System) के लिए अच्छी चीज नहीं है. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर  का कहना है कि मौजूदा अमेरिकी बैंकिंग संकट ( US Banking Crisis) स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि निजी क्रिप्टोकरंसी वित्तीय प्रणाली के लिए किस तरह जोखिम पैदा करती है.

गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि हमारा वित्तीय क्षेत्र स्थिर है. उन्होंने कहा कि महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट चुका है.

Source

Advertisement

Leave a Reply