Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आई इस आर्थिक संकट से आम जनता दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.
इस्लामाबाद: Pakistan Economic Crisis: इन दिनों पाकिस्तान को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस आर्थिक संकट के कारण पाकिस्तान की जनता महंगाई की मार झेल रही है. पाकिस्तान में आई इस आर्थिक संकट से आम जनता दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. उच्च मुद्रास्फीति, घटते विदेशी मुद्रा भंडार और बढ़ते चालू खाते के घाटे के साथ पाकिस्तान बढ़ती आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. वहीं, इस कदर कंगाल हो रहे की पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान में आयात पर रोक लगाकर व्यापार घाटा कम करने की कोशिश के कारण बेरोजगारी का संकट तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट में कहा गया कि व्यापार संतुलन में सुधार के लिए कच्चे माल के आयात पर अंकुश लगाना एक बड़े संकट को जन्म दे रहा है. एक निजी कंपनी डावलेंस की सभी प्रोडक्शन युनिट 2023 की शुरुआत से ही बंद हैं. कंपनी को मई 2022 में आयात-संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ ने बताया कि अगस्त 2022 में केंद्रीय बैंक ने पिछले साल के आयात के मुकाबले 38 फीसदी का कोटा तय किया था, लेकिन लालफीताशाही के चलते स्थिति और भी खराब हो गई.उन्होंने कहा कि अगर किसी उपकरण का एक छोटा सा पुर्जा नहीं है, तो पूरा निर्यात रुक जाता है. इस तरह उत्पादन पूरी तरह थम गया है.
वहीं, जानेमाने अर्थशास्त्री हाफिज ए पाशा के मुताबिक, पाकिस्तान में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 2022-23 के अंत में बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगी. आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में सालाना आधार पर निर्यात में भी 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.