रिपोर्ट में बताया गया है कि कैबिनेट डिविजन को तीन दिनों के अंदर लग्जरी कारों को वापस लेने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा सिक्योरिटी व्हीकल्स का इस्तेमाल भी बंद करने को कहा गया था। SUV और लग्जरी व्हीकल्स में अन्य कारों की तुलना में फ्यूल की अधिक खपत होती है। इसके अलावा इन व्हीकल्स की मेंटेनेंस कॉस्ट भी महंगी होती है। इस वजह से पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक संकट के कारण ऐसे व्हीकल्स का इस्तेमाल बंद करने का निर्देश दिया था।
इस महीने की शुरुआत में ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने पाकिस्तान में अपना प्लांट बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी के पाकिस्तान में ज्वाइंट वेंचर Honda Atlas Cars Pakistan ने बताया है कि करेंसी की वैल्यू बहुत अधिक घटने और बजट में अधिक टैक्स लगाने के कारण उसने 9-31 मार्च तक प्लांट को बंद रखने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा था कि उसकी सप्लाई चेन में बड़ी रुकावट आई है और इस वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है। कंपनी ने बताया था, “पाकिस्तान की मौजूदा इकोनॉमिक स्थिति के चलते सरकार ने कड़े उपाय किए हैं। इनमें लेटर ऑफ क्रेडिट और कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन किट्स के इम्पोर्ट पर रोक लगाना शामिल है। इससे कंपनी की सप्लाई चेन में बड़ी रुकावट आई है।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।