pnb made changes in cheque payment know this new rule before payment | PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, चेक से पेमेंट को लेकर बैंक ने बदला नियम

0
54
pnb made changes in cheque payment know this new rule before payment | PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, चेक से पेमेंट को लेकर बैंक ने बदला नियम
Advertisement

नई दिल्लीPublished: Mar 04, 2023 01:21:22 pm

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को चेक के फर्जी पेमेंट से बचाने के लिए नया कदम उठाया है। बैंक ने अब 5 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को अनिवार्य करने का ऐलान किया है।

PNBPNB

अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने चेक से पेमेंट को लेकर नियमों में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने पांच लाख और इससे ज्यादा के चेक से पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) अनिवार्य कर दिया है। ये नियम पांच अप्रैल 2023 से लागू होगा। इससे पहले, PPS में चेक जमा करने की अनिवार्यता 10 लाख रुपये और उससे अधिक की थी।

Source

Advertisement

Leave a Reply