Poco ने आज भारत में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च कर दिया। कंपनी ने बेहद कम दाम में 5G फोन मार्केट में उतारा है। कंपनी ने बेहद कम दाम में 5G फोन मार्केट में उतारा है। पोको के इस फोन में 6GB रैम से लेकर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन दो वेरिएंट के साथ तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है।
Poco इंडिया ने अपने नए हैंडसेट M3 Pro 5G को आखिकार लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च कर दिया है। Poco M3 Pro 5G की लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट में हुई है। ये फोन 4 GB और 6 GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Poco M3 Pro 5G इसी साल फरवरी (February) में भारत में लॉन्च (launched in india) हुए Poco M3 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसकी सेल 14 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Poco M3 Pro को पिछले महीने यूरोपियन मार्केट (European Market) में लॉन्च किया गया था। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 90Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC और 5,000mAh की बैटरी शामिल की गई है। तो आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं….
Poco M3 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Poco M3 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 90Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है।
Poco M3 Pro 5G की कीमत (price)
Poco M3 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है। अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो 14 जून से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल में ग्राहकों 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Poco M3 Pro 5G का कैमरा (camera)
Poco M3 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ नाइट मोड, एआई कैमरा, मूवी फ्रेम, स्लो मोशन वीडियो और मैक्रो मोड के अलावा एआई ब्यूटी मोड भी मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी (Battery and connectivity)
पावर के लिए Poco M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Poco Yellow, Power Black और Cool Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है।