परीक्षा देते अभ्यर्थी।(प्रतीकात्मक)
– फोटो : संवाद
Polytechnic entrance exam : पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 13 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होनी है। पहले दिन 95,973 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से 2.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से 6.30 बजे होगी।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के शिक्षक व परीक्षा समन्वयक डॉ. उमेश चंद्र सोनकर ने बताया कि पहली पाली में 32789, दूसरी पाली में 32235 और तीसरी पाली में 30947 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीसी कैमरों से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। उन्होंने छात्रों से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिस अभ्यर्थी का प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं होगा, वो हेल्प डेस्क की मदद ले सकेंगे।