Advertisement

25 मई को हुई शेयरधारकों की बैठक में प्रेसमैन ने मर्जर के लिए अपने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी थी.

Advertisement

नई दिल्ली: प्रेसमैन एडवर्टाइजिंग लिमिटेड (Pressman Advertising  Limited)  को डिजिटल एडवर्टाइजिंग कंपनी साइनपोस्ट इंडिया (Signpost India) के साथ मर्जर (Merger) के लिए शेयरधारकों (Shareholders) की मंजूरी मिल गई है. प्रेसमैन और साइनपोस्ट, दोनों के डायरेक्टर बोर्ड ने पिछले वर्ष 24 जून को इस मर्जर को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें

कंपनी ने बयान में कहा कि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की कोलकाता पीठ के आदेश के अनुसार, इस वर्ष 25 मई को हुई शेयरधारकों की बैठक में प्रेसमैन ने मर्जर के लिए अपने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी थी.

कंपनी ने बताया कि एनसीएलटी द्वारा नियुक्त चेयरपर्सन उर्मिला चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 99.9986 प्रतिशत वोट मर्जर योजना के पक्ष में, जबकि सिर्फ 0.0014 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ पड़े.

इस मर्जर समझौते के तहत प्रेसमैन के शेयरधारकों को कंपनी के एक शेयर के बदले साइनपोस्ट के एक शेयर मिलेंगे.

Source

Advertisement