PSL 2023: बाबर आजम का सपना टूटा, शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स और मुल्तान के बीच होगा फाइनल – psl 2023 babar azam peshawar zalmi knocked out by shaheen afridi lahore qalandar
लाहौर: बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए एलिमिनेटर-2 में शाहिद अफरीदी वाली लाहौर कलंदर्स को जीत हासिल हुई। अब डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर का खिताबी मुकाबला आज रात इसी मैदान पर मुल्तान सुल्तांस से होगा। मैच में पेशावर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में लाहौर ने सात गेंद पहले ही चार विकेट से मैदान मार लिया। कप्तान बाबर आजम ने 36 गेंद में 42 रन बनाए तो तीसरे नंबर पर उतरे मोहम्मद हारिस के बल्ले से 54 गेंद में 85 रन निकले। लाहौर की ओर से ओपनर मिर्जा बेग ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।हार के बाद बाबर आजम काफी मायूस नजर आए। पेशावर जाल्मी के मैंटॉर डैरेन सैमी उन्हें दिलासा देते देखे, जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।