PV Sindhu: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले राउंड में पीवी सिंधु हुई बाहर,चीन की झांग यी ने दी मात – india star badminton player pv sindhu knocked out from all england badminton championship 2023 by china player
बर्मिंघम: भारतीय स्टार पीवी सिंधू की खराब फॉर्म ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी जारी रही। वह बुधवार 15 मार्च को चीन की झांग यी मैन से सीधे खेलो में हारकर पहले राउंड में बाहर हो गई। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडल विनर सिंधू को 39 मिनट तक चले महिला सिंगल मुकाबले में 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस साल तीसरा अवसर है जबकि सिंधू पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई। वह जनवरी में मलेशिया ओपन में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी और उसी महीने इंडियन ओपन में भी पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी। इस भारतीय खिलाड़ी ने हाल में कोरिया की अपने कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ लिया था,जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीता था। हालांकि सिंधू पूरे मैच में अपने रंग में नहीं दिखी। विश्व में 17वें नंबर की खिलाड़ी झांग यी ने उनसे अधिक चुस्ती और आक्रामकता दिखाई। इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर था। पहले गेम के शुरू में सिंधू ने 6-5 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-13 कर दिया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार सात अंक बनाकर 20-16 से बढ़त बनाई और फिर 21 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी शुरू में 5-5 से बराबरी पर थीं, लेकिन सिंधू ने कुछ गलतियां की जिसका उन्हें भुगतान भी करना पड़ा। जल्द ही वह झांग यी से 5-10 से पिछड़ गईं थी। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर पाई तथा दूसरा गेम और मैच हार गई। इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने पहले राउंड के मैच में थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथरकुल और राविंदा प्राजोंगजई की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18 21-14 से हराया। यह मैच 46 मिनट तक चला था। भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की जापानी जोड़ी से भिड़ेगी। मंगलवार को लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने अपने-अपने मैच जीतकर मेंस सिंगल के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय की ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में धमाकेदार एंट्री, जीत से की शुरुआतभारतीय हॉकी टीम का धमाका जारी, वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को पीटा