Site icon DTN

सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर चट्टान का मलबा गिरने से मालगाड़ी का इंजन हुआ डिरेल, कई ट्रेनें प्रभावित

 

Share

हमें फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रेलवे ट्रैक पर चट्टान का मलबा गिरने से मालगाड़ी का इंजन डिरेल हुआ। चार पहिए पटरी से उतर गए हैं। इससे रेल यातायात बाधित हो गया। कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। मलबा हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

सोनभद्र के चुर्क-अगोरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर चट्टान का मलबा गिरने से गुजर रही मालगाड़ी के इंजन के चार पहिये नीचे उतर गए। इससे रेल यातायात बाधित हो गया। कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रैक से नीचे उतरे इंजन को पटरी पर लाकर मलबा हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे सुत्रों के मुताबिक सोमवार की भोर में ब्रम्ह बाबा पुल के पास घाघर नदी पोल संख्या 159/21 के पास रेलवे ट्रैक पर बारिश की वजह से पहाड़ का मलबा गिर गया था। भोर में तीन बजे चुनार रेलवे स्टेशन से चोपन स्टेशन की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। रेलवे ट्रेक पर टर्निंग होने की वजह से ड्राइवर रेलवे ट्रैक पर गिरे मलबे को देख नहीं पाया। 

ड्राइवर ने अचानक ट्रक पर पहाड़ का मलबा देख ब्रेक लगा दिया, जिससे मालगाड़ी के इंजन के चार पहिए ट्रैक से नीचे उत्तर गए और मालगाड़ी वहीं खड़ी हो गई। घटना के बाद रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हो गया। मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दिया। भोर की घटना होने की वजह से इस रूट पर आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंच गए हैं और रेलवे ट्रेक से मलबा हटवाने और रेल ट्रैक को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया। मलबा हटाने का कार्य तेजी से चल रहा था।

Exit mobile version