Advertisement

Advertisement

वाराणसी में कमजोर बादलों ने बारिश की राह रोक दी है। मानसून सीजन की बात करें तो पिछले सात वर्षों में इस बार सबसे कम बारिश हुई है। 2017 से 2023 तक के मानसून सीजन के आंकड़ों पर गौर करें तो 2017 में 711 मिलीमीटर जबकि 2019 में 1000 मिलीमीटर बारिश हुई। इस साल 2023 में अब तक 590 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार बादलों की कमजोरी ही इसकी मुख्य वजह है।

मानसून का सीजन जून से सितंबर तक माना जाता है और इन चार महीनों में औसत 910 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। पूर्वांचल में मानसून के आने का समय 20 जून है। इस बार मानसून की दस्तक 25 जून को हुई और शुरुआत में अच्छी बारिश हुई, लेकिन इसके बाद मानसून मानो मौन हो गया।

जून में 134, जुलाई में 195 मिलीमीटर बारिश हुई। अगस्त में भी 180 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। सितंबर में अबतक बारिश रुक-रुककर हो रही है। अब तक 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस तरह इस सीजन में अब तक 590 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। हालांकि अभी इस माह में 21 दिन बचे हैं। बीते दो दिनों में 80 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Source link

Advertisement