विधायक पूजा का सनसनीखेज खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साल 2005 में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की गोली मारकर हुई हत्या के 18 वर्ष बीतने के बाद इस हत्याकांड की सुनवाई सीबीआई कोर्ट में चल रही है। राजू पाल की पत्नी एवं सपा विधायक पूजा पाल का कहना है कि उनके पति को अपनी हत्या का अंदेशा पहले ही हो गया था।
पूजा ने कहा कि वह मुझसे कहते थे कि सोनी (पूजा पाल) जब से मैंने चुनाव जीता है तब से अतीक अहमद, अशरफ, आबिद आदि मेरी हत्या करना चाहते हैं। पूजा ने यह बात शुक्रवार को मीडिया के समक्ष साझा की।
विधायक पूजा ने कहा कि उनके पति ने जो बातें उनसे 18 वर्ष पहले की थीं, वह सभी बातें कोर्ट को भी बताई हैं। कहा कि वह 18 वर्ष से पूरी ईमानदारी से स्व. राजू पाल का मुकदमा लड़ रही हैं। अब यह केस अंतिम पड़ाव पर है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो पूजा ने कहा कि वह योगी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
हालांकि उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग जरूर की। कहा कि मैंने अपने लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा सरकार से मांगी है। अन्य गवाहों की सुरक्षा के लिए भी सरकार से मांग की है। पूजा के अनुसार सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।