RBSE 10th 12th Result 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट कैसे निकाला जाए, इस पर राज्य सरकार लगातार मंथन कर रही है। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा विभाग और बोर्ड अधिकारियों से इस पर चर्चा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अधिकारियों से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा हुई है। बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा गया है। बोर्ड अध्यक्ष, शिक्षा निदेशक की कमेटी बनाकर इस पर निर्णय के लिए कहा गया है। जरूरत पड़ने पर शिक्षाविदों से भी सुझाव लिए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें 10वीं में करीब 12 लाख व 12वीं में करीब साढे़ 9 लाख स्टूडेंट हैं।
परीक्षा के रोल नंबर जनरेट हो चुके हैं। ये रोल अब राजस्थान बोर्ड की ओर जारी होने वाले 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक करने के काम आएंगे।