RBSE 5th Result 2023 राजस्थान बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन RBSE जल्द से जल्द पांचवी क्लास के नतीजे जारी कर देगा। कहा जा रहा है कि नतीजे इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। आरबीएसई कक्षा 5 के बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. और rajshaladarpan.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थी। इस समयजहां स्टूडेंट्स बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। 5वीं और 10वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट की तारीख को लेकर झूठी अफवाहें फेल रही हैं।
अगर आपको बी कोई ऐसी सूचना मिल रही है, तो आपको बता दें इस तरह की सूचनाओं पर बिल्कुल भी भरोसा मत करें और सही जानकारी के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। वैसे भी राजस्थान बोर्ड आर्ट्स के नतीजे जारी करते समय शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा था कि राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे जून के महीने में पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा 5वीं के रिजल्ट को लेकर भी तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।