Realme C53 specifications
फोन को कंपनी ने फ्लैट लुक दिया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले साइज 6.74 इंच है। जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में 6 जीबी फिजिकल रैम मिलती है जिसे वर्चुअल तौर पर 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है लेकिन एक्सपेंड होने की क्षमता 2TB तक दी गई है। डिवाइस को शैंपेन गोल्ड और माइटी ब्लैक कलर्स में पेश किया गया है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट है जिसका नाम कंपनी ने नहीं मेंशन किया है। Realme C53 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें रियर में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमें AI सपोर्ट भी है। मेन कैमरा के अलावा इसमें एक अन्य लेंस भी दिखाई देता है। सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। फोन को स्लिम बिल्ड के साथ पेश किया गया है और इसकी मोटाई सिर्फ 7.49mm है। डिवाइस का वजन 182 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।