सबसे पहले बात करते हैं रेनो क्विड की। कंपनी इस हैचबैक के BS6 मॉडल पर 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 62,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 5,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 37,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
फॉक्सवैगन ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की, रेंज 450Km; इस साल के लिए सेट किया ये टारगेट
अब बात करते हैं रेनो ट्राइबर की। कंपनी इस MPV के BS6 मॉडल पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 52,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 47,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
अब बात करते हैं रेनो काइगर की। कंपनी इस SUV के BS6 मॉडल पर 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 62,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 10,000 रुपए का तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 42,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।