Renault March 2023 Discounts In India Kwid Kiger and Triber

0
23
Renault March 2023 Discounts In India Kwid Kiger and Triber
Advertisement

Advertisement
रेनो इंडिया इस महीने कार खरीदने पर 62 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट उन कारों पर दे रही जिनमें BS6 के पहले फेज नॉर्म्स को सपोर्ट करने वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कंपनी BS6 फेज 2 इंजन वाली गाड़ियों पर भी डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कंपनी के सभी मॉडल हैचबैक क्विड, SUV काइगर और MPV ट्राइबर पर मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इन सभी ऑफर का फायदा 31 मार्च 2023 तक या कार के स्टॉक में रहने पर ही मिलेगा। चलिए इन सभी कारों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं रेनो क्विड की। कंपनी इस हैचबैक के BS6 मॉडल पर 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 62,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 5,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 37,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

फॉक्सवैगन ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की, रेंज 450Km; इस साल के लिए सेट किया ये टारगेट

अब बात करते हैं रेनो ट्राइबर की। कंपनी इस MPV के BS6 मॉडल पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 52,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 47,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

सिर्फ 21 दिन में 1 साल की वेटिंग पर पहुंचने वाली कार शोरूम पहुंची, देखने के लिए टूट पड़ी लोगों की भीड़

अब बात करते हैं रेनो काइगर की। कंपनी इस SUV के BS6 मॉडल पर 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 62,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 10,000 रुपए का तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 42,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply