मारुति सुजुकी की दो कारों का दबदबा 7-सीटर सेगमेंट में कम हो गया। इस सेगमेंट में फरवरी 2023 के सेल्स के आंकड़े मारुति के लिए अच्छे नहीं रहे। एक तरफ जहां इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति अर्टिगा नंबर-3 पर पहुंच गई, तो XL6 को नौवां स्थान मिला। अर्टिगा की 44% की ईयरली डिग्रोथ और XL6 को 36% ईयरली डिग्रोथ मिली। सेगमेंट में महिंद्रा की बोलेरो जहां पहले नंबर पर रही, तो स्कॉर्पियो लंबी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई। टॉप-10 की लिस्ट में 8वें नंबर पर रेनो ट्राइबर रही। इस कार को 27% की ईयरली ग्रोथ मिली है। इसने मारुति की लग्जरी 7-सीटर XL6 को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि ट्राइबर अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इसकी शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपए है। वहीं, XL6 की शुरुआती कीमत 11.41 लाख रुपए है। यानी दोनों के बीच
ट्राइबर ने XL6 को पछाड़ा
पिछले महीने मारुति सुजुकी XL6 की 2,108 यूनिट बिकीं। फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 3,304 यूनिट का था। यानी 36% की ईयरली डिग्रोथ के साथ XL6 की 1,196 यूनिट कम बिकीं। दूसरी तरफ, रेनो ट्राइबर की पिछले महीने 3,056 यूनिट बिकीं। फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 2,397 यूनिट का था। यानी इसकी 27% की ईयरली ग्रोथ के साथ 659 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, XL6 और ट्राइबर में 948 यूनिट का अंतर रहा। इस आंकड़े से ये साफ हो गया कि पिछले महीने ट्राइबर की डिमांड XL6 से ज्याद रही।
सिर्फ 21 दिन में 1 साल की वेटिंग पर पहुंचने वाली कार शोरूम पहुंची, लोगों ने लगी लाइन
ट्राइबर पर 52 हजार का डिस्काउंट
रेनो ट्राइबर पर इस महीने तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी इस MPV के BS6 मॉडल पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सजेंच बोनस और 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह BS6 मॉडल पर कुल डिस्काउंट 52,000 रुपए तक मिल रहा है। बात करें BS6 2 मॉडल की तो इस पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इस BS6 2 मॉडल पर कुल 47,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
बिना देर किए खरीद लो 6 लाख से सस्ती ये SUV, कंपनी 90 हजार का डिस्काउंट दे रही
रेनो ट्राइबर का इंजन और सेफ्टी
ट्राइबर में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 71 hp की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है। ये 18 से 19 kmpl तक का माइलेज देती है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में एडल्ट के लिए 4 स्टार और चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर, पैसेंजर के साथ साइड एयरबैग शामिल हैं। ड्राइवर की सीट में लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर भी मिलता है।