Advertisement

Advertisement

स्कूटी से निकला कोबरा
– फोटो : अमर उजाला

Rishikesh : ऋषिकेश के श्यानपुर खदरी क्षेत्र के गली नंबर छह में एक घर के अंदर खड़ी स्कूटी में कोबरा घुस गया। स्कूटी स्टार्ट करने के दौरान कोबरा ने जब फुंकार लगाई, तो स्कूटी सवार हैरात में पड़ गया। जानकारी मिलते ही उसने वन विभाग को इसकी सूचना दी। टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

ऋषिकेश और आस-पास के इलाकों में आए दिन जहरीले सांप निकल रहे हैं। श्यामपुर के खदरी में भी आज सुबह एक स्कूटी के अंदर कोबरा्र घुस गया। स्कूटी स्टार्ट करते ही मालिक के होश उड़ गए। टॉर्च से देखा तो स्कूटी के अगले हिस्से में सांप बैठा हुआ दिखाई दिया।

वन कर्मचारी कमल राजपूत ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को रेस्क्यू कर पिटारे में बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि कोबरा काफी जहरीला होता है। इस इलाके से रोजाना जहरीले सांप निकालने की जानकारी मिल रही है। बीते रोज भी शिवाजी नगर में किंग कोबरा निकला था।

Source link

Advertisement