rohit sharma propose fan, विल यू मैरी मी… रोहित शर्मा ने फैन को दिया गुलाब, फिर शादी के लिए कर दिया प्रपोज! – rohit sharma hilariously propose fan with rose on airport viral video

0
34
rohit sharma propose fan, विल यू मैरी मी… रोहित शर्मा ने फैन को दिया गुलाब, फिर शादी के लिए कर दिया प्रपोज! – rohit sharma hilariously propose fan with rose on airport viral video
Advertisement

Advertisement
विशाखापट्टनम: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेक के बाद वापसी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में हुए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित ने पारिवारिक वजहों से हिस्सा नहीं लिया था। रोहित के साले की शादी थी। वहां अपनी पत्नी रितिका के साथ वह खूब ठुमके लगाते देखे गए थे। विशाखापट्टनम में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम के कप्तान हैं।

फिर दिखा मजाकिया अंदाज

रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर मैदान तक, वह सभी को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिया है। विशाखापट्टनम पहुंचने पर एक फैन रोहित का वीडियो बना रहा था। पीछे से आते हुए रोहित के हाथ में गुलाब था। भारतीय कप्तान ने फैन को चलते हुए गुलाब दे दिया। फिर उन्होंने कहा विल यू मैरी मी। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

नहीं चला कप्तान का बल्ला

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। 15 गेंदों पर भारतीय कप्तान ने दो चौके मारे। रोहित के आउट होने के साथ ही भारतीय पारी पटरी से उतर गई। अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी खाता खोले बिना आउट हो गए। केएल राहुल (9) और हार्दिक पंड्या (1) भी दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए। अंत में भारत की पारी सिर्फ 117 रनों पर ही सिमट गई। विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा 31 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 तो सीन एबॉट ने 3 और नाथन इलिस ने 2 विकेट लिये। Steve Smith Catch: पहले जंपिंग जपाक फिर चीते-सी छलांग, स्टीव स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, आंखों पर नहीं होगा भरोसा
Mitchell Starc IND vs AUS: W, W, W, W… गिल, रोहित, सूर्या और फिर केएल राहुल का शिकार, ‘आयरनमैन’ मिचेल स्टार्क ने उड़ाई टीम इंडिया की धज्जियां

Source link

Advertisement

Leave a Reply