Advertisement

Advertisement

रुड़की में मंगलवार को हादसा हो गया। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार स्कूल संचालक और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगमा किया। 

Nainital: हैरतअंगेज! यहां सांप को जिंदा चबा गया मकान मालिक, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के गांव टांडा भागमल निवासी 50 वर्षीय कृष्णकांत का गांव के ही पास ज्ञान गंगा नाम से स्कूल है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपनी 5 वर्षीय बेटी श्रुति और गांव के ही सात वर्षीय जसवंत उर्फ जस्सी के साथ ही स्कूटी से स्कूल जा रहे थे।



जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते देख आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।


जहां डॉक्टरों ने कृष्णकांत और जसवंत को मृत घोषित कर दिया। साथ ही श्रुति को गंभीर हालत होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।  


उधर, हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा करते हुए अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की।


लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Source link

Advertisement