Published: May 31, 2023 01:14:01 pm
Best-selling Top 7 Bikes: यहां हम आपको अप्रैल महीने में बिकने वाली उन टॉप 7 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं….खास बात यह है कि यहां टॉप बेस्ट सेलिंग बाइक्स में रॉयल एनफील्ड की बाइक सबसे ज्यादा हैं।
Top Selling 350cc bikes: कुछ सालों पहले देश में हैवी इंजन वाली बाइक को खरीदने से कतराते थे लोग, एक तो उनका भारी भरकम वजन और दूसरा महंगी कीमत के चलते लोग इनकी राइड का मज़ा ले पाते थे। लेकिन अब ज़माना बदल गया है,अब भारत में बेहतर डिजाइन वाली बाइक्स आने लगी हैं और इसी के चलते अब इन बाइक्स की खूब बिक्री होती है। यहां हम आपको अप्रैल महीने में बिकने वाली उन टॉप 7 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं….खास बात यह है कि यहां टॉप बेस्ट सेलिंग बाइक्स में रॉयल एनफील्ड की बाइक सबसे ज्यादा हैं। आइये जानते हैं इन सभी बाइक्स की जानकारी….